Investment Planning: इस स्कीम मे मात्र 87 रूपये के रोजाना निवेश से आप 11 लाख रूपये का लाभ ले सकते है, जाने कैसे ?

Photo of author
Written By Sandeep

At cmc.net.in, we are committed to maintaining the accuracy, reliability, and... 

Investment Planning: इस स्कीम मे मात्र 87 रूपये के रोजाना निवेश से आप 11 लाख रूपये का लाभ ले सकते है, जाने कैसे ?भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा निकाली गयी एलआईसी आधार शिला योजना एक गैर-लिंक्ड व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है, जो महिला पॉलिसीधारकों के लिए है। यह योजना एक अद्वितीय बचत और बीमा लाभ पैकेज प्रदान करती है। एलआईसी आधार शिला एक बंदोबस्ती योजना है जो बचत और जीवन सुरक्षा प्रदान करती है। अगर पूरी पॉलिसी अवधि तक पॉलिसीधारक जीवित रहता है, तो योजना उन्हें परिपक्वता लाभ प्रदान करती है और अगर पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो यह योजना परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी।

ये भी पढ़े: Axis Bank Scheme: ये बैंक बना रहा मलामाल, लोगो को हो रहा लाखों का फायदा

Investment Planning: इस स्कीम मे मात्र 87 रूपये के रोजाना निवेश से आप 11 लाख रूपये का लाभ ले सकते है, जाने कैसे ?

ये भी पढ़े: SBI Amrit Kalash Scheme: एक स्कीम जो आपको बनाएगा लखपति

LIC Policy: 87 रूपये निवेश करने पर मिलेंगे पुरे 11 लाख रुपए

यहाँ हम आपको बताएँगे की एलआईसी की आधार शीला पॉलिसी में आपको 87 रुपय का निवेश करने पर कैसे 11 लाख रुपय मिल सकतें हैं। इस पॉलिसी में आपको 10 साल तक निवेश करना होता है। जैसे की अगर आप इस स्कीम के तहत रोजाना 87 रुपए रोजाना निवेश करते हैं तो इस हिसाब से आपका एक महीने में कुल ₹2600 जमा हो जाएगा, और 1 साल तक निवेश करने पर आपके कुल 31,755 रुपए जमा हो जाएंगे और ऐसे ही 10 साल के बाद आपका पूरा निवेश 3,17,550 रुपए हो जाएगा। फिर जब आप 70 साल की उम्र पूरी कर लेते हैं तो आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पॉलिसी के अंतर्गत 11 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़े: Saral Pension Yojana: एक स्कीम जो आपको देगी 58 हजार हर साल

LIC Policy: आधार शिला योजना के लाभ

  • परिपक्वता लाभ
  • मृत्यु लाभ
  • समर्पण लाभ
  • वफ़ादारी लाभ
  • पॉलिसी ऋण
  • कर लाभ

ये भी पढ़े: New LIC Policy: बेटियों और महिलाओं को एलआईसी का तौफ़ा, मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखो का फायदा

LIC Policy: महत्वपूर्ण जानकारी

  1. 8 से 55 वर्ष की आयु के बीच की सभी महिलाएं यह पॉलिसी खरीदने के योग्य हैं।
  2. यह पॉलिसी 10 से 20 साल के बीच परिपक्व होगी।
  3. आधार शिला योजना की परिपक्वता आयु 70 वर्ष है।
  4. योजना में निवेश करने के लिए महिलाओं का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  5. इसके लिए निवशक को मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है।
  6. योजना के तहत लोन बेनिफिट का लाभ भी महिलाएं ले सकतीं हैं।

LIC India Official Website

Leave a Comment