Bank Off Baroda: बैंक ने कर दिखाया कमाल, ग्राहक हुये मालामाल, जाने कैसे?

Photo of author
Written By Sandeep

At cmc.net.in, we are committed to maintaining the accuracy, reliability, and... 

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के शेयरों में चौथी तिमाही की मजबूत आय की रिपोर्ट के बाद उछाल आया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 4,775 करोड़ रुपये की तुलना में 2.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 4,886 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

ये भी पढ़े: Home Loan Scheme: अब सबका घर होगा अपना, बैंक करेगी आपकी सहायता, जाने कैसे?

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) भी 2.3% बढ़कर 11,793 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 11,525 करोड़ रुपये थी। एसेट क्‍वॉलिटी की बात करें तो सकल एनपीए 3.08 फीसदी से घटकर 2.92 फीसदी हो गया है।

ये भी पढ़े: SBI Amrit Kalash Scheme: एक स्कीम जो आपको बनाएगा लखपति

Bank Off Baroda: बैंक ने कर दिखाया कमाल, ग्राहक हुये मालामाल, जाने कैसे?

ये भी पढ़े: Saral Pension Yojana: एक स्कीम जो आपको देगी 58 हजार हर साल

Bank of Baroda Q4 Result

इसके अतिरिक्त, बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी जानकारी में प्रति इक्विटी शेयर 7.60 रुपये का लाभांश घोषित किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 380 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरधारकों के खातों में लाभांश जमा करने की रिकॉर्ड तिथि 28 जून, 2024 है।

ये भी पढ़े: New LIC Policy: बेटियों और महिलाओं को एलआईसी का तौफ़ा, मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखो का फायदा

बैंक के शेयर भाव में भी उतार-चढ़ाव देखा गया है। नेट एनपीए 0.70 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी (QoQ) पर आ गया और अगर नए एनपीए की बात करें तो यह 2242 करोड़ रुपये से बढ़कर 2855 करोड़ रुपये हो गया है। शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे घोषित किए गए, जिसके बाद शेयर की कीमत में गिरावट देखी गई। अंतत: शेयर 255.65 रुपये पर बंद हुआ।

ये भी पढ़े: Investment Planning: इस स्कीम मे मात्र 87 रूपये के रोजाना निवेश से आप 11 लाख रूपये का लाभ ले सकते है, जाने कैसे ?

Bank of Baroda Old Result

पिछले एक साल बात करें, तो बीते 1 साल में बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर करीब 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है। पिछले 6 महीने में इसकी कीमत 30 फीसदी तक बढ़ गई है और 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है। बीएसई पर बीओबी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 285.50 रुपये और निचला स्तर 177.40 रुपये रहा। और तो और बैंक का बाजार पूंजीकरण 1.32 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

Leave a Comment