Small Business Idea: कम पूंजी मे शुरू करे ये व्यापार और करे मोटी कमाई

Photo of author
Written By Sandeep

At cmc.net.in, we are committed to maintaining the accuracy, reliability, and... 

Small Business Idea: भारत में आमतौर पर कृषि के साथ एक सहायक व्यापार के रूप में पशुपालन का व्यापार किया जाता है। पशुपालन के व्यापार में कई सारे पशु पाले जाते है जैसे की गाय, भैंस, बकरी, मधुमक्खी और आदि, लेकिन इन में से बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आप आसानी से कम समय में अच्छा पैसा कमा सकतें हैं।

ये भी पढ़े: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको बनाएगी लखपति

Goat Farming Small Business Idea: बकरी पालन से संबन्धित जानकारी

आजकल पशुपालन भी एक व्यवसाय के रूप में बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है। लेकिन बकरी पालन का व्यवसाय धीरे-धीरे बड़ता जा रहा है, और अब सरकार भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए 25% से 33% तक का अनुदान राशि दे रही है। इस व्यापार में बकरी के छोटे बच्चों को (जो 2-3 महीने के हो) खरीद कर उन्हें 6 महीने तक पालने के बाद बेचने कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ये बच्चे 300 रुपये प्रति किलो की दर से मिलते हैं। बकरी दूध, मांस, खाल और बाल के लिए पाली जाती है।

ये भी पढ़े: UPI Payment System: बिना स्मार्टफोन के कैसे करे यूपीआई पेमेंट अपने की-पैड मोबाइल से

Small Business Idea: कम पूंजी मे शुरू करे ये व्यापार और करे मोटी कमाई

ये भी पढ़े: EPFO EPS 95 Scheme 2024: एक स्कीम से पूरे परिवार को पेंशन का लाभ

Goat Farming: बकरी पालन के लाभ

  1. यह व्यवसाय छोटी पूंजी में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
  2. बकरी को पालना ज्यादा कठिन नहीं होता है और इसलिए कोई भी इस व्यपार को शुरू कर सकता है।
  3. बकरियाँ हर तरह की जलवायु में आसानी से रह सकती है।
  4. बकरियों का पेट भरना आसान होता है और वो हर तरीके का खाना खा सकती हैं।
  5. धीरे-धीरे बकरी का दूध और बकरी का मांस प्रचलित हो रहा है जिस वजह से बकरी की कीमत तेजी से बढ़ रही है।
  6. अगर आप सामाजिक और आर्थिक रूप से सफल व्यापार करना चाहते हैं तो बकरी पालन एक अच्छा सुझाव हो सकता है।

ये भी पढ़े: Bank of Baroda: घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेन्स अकाउंट ओपेन करे

Goat Farming: सिरोही नस्ल की बकरी

सिरोही नस्ल की बकरी, यह बकरियों में एक खास तरह की प्रजाति होती है जिनकी मांग इन दिनों काफी बाद गयी है। यह आपको एक बार में 750 ग्राम से 1 लीटर दूध देती है और बकरी की 37 नस्लों में से इस नस्ल की बकरियों को पालने में काफी कम खर्च लगता है। इस नस्ल की बकरियां ज्यादातर राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में पाई जाती है। यह बकरियाँ हर प्रकार का चारा जैसे खट्टा, मीठा और कड़वा आसानी से खा लेतीं हैं। इसके अलावा यह फल और चारे के रूप में लोबिया, बरसीम और लहसुन भी आसानी से खा लेते हैं। इसलिए इस सिरोही नस्ल की बकरियों को पालना काफी फायदेमंद रेहता है।

ये भी पढ़े: Saral Pension Yojana: एक स्कीम जो आपको देगी 58 हजार हर साल

Goat Farming: सिरोही नस्ल की बकरियों की पहचान

सिरोही नस्ल की बकरी भूरे रंग की होती है और इनका आकार छोटा होता है। इनके बाल घने होते हैं पर उनका आकार छोटा होता है और इनके कान लंबे होतें है। इनके शरीर पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं और इनके सींग मुड़े हुए होतें हैं। इस नस्ल की मादा बकरी की लंबाई 62 सेमी और नर बकरी की लंबाई 80 सेमी तक होती है।

Leave a Comment