Saral Pension Yojana: एक स्कीम जो आपको देगी 58 हजार हर साल

Photo of author
Written By Sandeep

At cmc.net.in, we are committed to maintaining the accuracy, reliability, and... 

Saral Pension Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से एक नई पेंशन योजना जारी की गयी है, जिसका नाम “सरल पेंशन योजना ” है। यह एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है। इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना है और वो जीवन भर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आपके पास पेंशन लेने के 2 विकल्प होते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं।

ये भी पढ़े: Bank of Baroda: घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेन्स अकाउंट ओपेन करे

New Saral Pension Yojana: पहला विकल्प

सरल पेंशन योजना के पहले विकल्प के अनुसार, पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक वार्षिकी भुगतान बकाया राशि में किया जाएगा। और उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर वार्षिकी भुगतान वहीं बंद हो जाएगा और नामांकित व्यक्ति को 100 प्रतिशत धनराशि दे दी जाएगी।

ये भी पढ़े: EPFO EPS 95 Scheme 2024: एक स्कीम से पूरे परिवार को पेंशन का लाभ

Saral Pension Yojana: एक स्कीम जो आपको देगी 58 हजार हर साल

LIC Pension Yojana: दूसरा विकल्प

सरल पेंशन योजना के दूसरे विकल्प के अनुसार, किसी व्यक्ति या उसके जीवनसाथी की जीवित रहने तक वार्षिकी राशि का बकाया भुगतान किया जाएगा। अगर आप संयुक्त जीवन वार्षिकी लेना चाहते हैं तो आप केवल अपने जीवनसाथी के साथ ही लें सकतें हैं।

ये भी पढ़े: UPI Payment System: बिना स्मार्टफोन के कैसे करे यूपीआई पेमेंट अपने की-पैड मोबाइल से

Saral Pension Yojana: योग्यता और लाभ

सरल पेंशन योजना की पॉलिसी को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष की निर्धारित है। इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन ले सकते हैं, जिसमे मासिक पेंशन न्यूनतम 1,000 रुपये, तिमाही पेंशन न्यूनतम 3,000 रुपये, छमाही पेंशन न्यूनतम 6,000 रुपये और सालाना पेंशन न्यूनतम 12,000 रुपये होती है। इस योजन में अधिकतम पेंशन राशि की कोई सीमा नहीं है। अगर आप पेंशन में ज्यादा रकम पाना चाहते हैं, तो उसी अनुसार आप ज्यादा राशि का एकमुश्त प्रीमियम जमा करा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको बनाएगी लखपति

Saral Pension Yojana: पॉलिसी कैसे ख़रीदे ?

सरल पेंशन योजना, ये पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा दी जा रही है, तो अगर आप इस पॉलिसी को खरीदना चाहतें हैं, तो एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट – www.licindia.in के माध्यम से इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। और अगर ऑनलाइन खरीदा संभव नहीं है तो आप इस पॉलिसी को आप ऑफलाइन भी खरीद सकतें हैं।

LIC India Official Website: licindia.in

Leave a Comment