Bank of Baroda: घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेन्स अकाउंट ओपेन करे

Bank of Baroda: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना किसी भाग – दौड़ के खाता खोलना चाहते हैं तो आप यह काम ऑनलाइन माध्यम से कर सकतें हैं। अब आप घर बैठे-बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन जेरो बैलेन्स खाता खुलवा सकतें हैं। इसके लिए आपके पास अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।

ये भी पढ़े: Traffic Rules Update: जल्द से जल्द करा लीजिये ये काम वरना भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

BOB Zero Balance Account: संबन्धित जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता एक विशेष प्रकार का बचत खाता है। यह अन्य खातों से अलग होता है, इस खाते में आपको कोई भी निर्धारित शेष राशि रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास एक बैंक खाता है जिसमें कोई पैसा नहीं है, तो आपको न्यूनतम शेष राशि रखने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। अन्य खातों में अगर आपके पास पर्याप्त धनराशि न हो तो आपको शुल्क देना पड़ता है, पर जीरो बैलेंस खाते में आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। अगर आपके पास बहुत कम पैसे है या आप पैसे डाले खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेन्स खाता खुलवा सकतें है।

ये भी पढ़े: Digital Arrest: हो जाइये सावधान वरना होगा आपका भारी नुकसान, आया फ्रॉड का नया तरीका

Bank of Baroda: घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेन्स अकाउंट ओपेन करे

ये भी पढ़े: EPFO EPS 95 Scheme 2024: एक स्कीम से पूरे परिवार को पेंशन का लाभ

BOB Zero Balance Account: कितने प्रकार के हैं ?

  • बीओबी एडवांटेज बचत खाता
  • बी सिल्वर खाता
  • बीओबी चैंपियन खाता
  • बड़ौदा वेतन क्लासिक
  • सरकारी बचत खाता
  • बीओबी लाइट बचत खाता
  • बीओबी बीआरओ बचत खाता
  • बड़ौदा पेंशनभोगी बचत बैंक खाता

ये भी पढ़े: UPI Payment System: बिना स्मार्टफोन के कैसे करे यूपीआई पेमेंट अपने की-पैड मोबाइल से

Bank of Baroda Zero Balance Account: योग्यता

  1. यह खाता खोलने के लिए भारतीय नागरिकता होना आनिवार्य हैं।
  2. खाता खोलवाने वाले व्यक्ति कि आयु 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास सरकार द्वारा जारी वैध पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  4. अगर आवेदक नाबालिग है तो उसके अभिभावक उसका बैंक खाता खोल सकते हैं।

ये भी पढ़े: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको बनाएगी लखपति

BOB Zero Balance Account: कैसे खुलवाएँ ऑनलाइन खाता ?

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में बीओबी वर्ल्ड एप्प इंस्टॉल करना है।
  2. इसके बाद आपको इस एप्प को ओपन करना है।
  3. यहाँ आपको अपनी भाषा का चयन करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. अब होम पेज पर आपको “ओपेन अ डिजिटल सेविंग अकाउंट” पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको खाता प्रकार का चयन करना है।
  6. अब यहां पर आपको “एपलाई” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  7. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  8. इसे धायनपूर्वक भरें ।
  9. अब आपको यहां पर अपने आधार कार्ड एंव पैन कार्ड की जानकारीयों को दर्ज करना होगा।
  10. इसके बाद आपको अपने फोन पर आने वाली ओटीपी डाल कर प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  11. इसके बाद आपको “शैड्यूल विडियो ई केवाईसी” करना है।
  12. आखिर में “सबमिट” के बटन पर क्लिक करके आपका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  13. For More Sarkari Result Update Click Here Now.

Bank Of Baroda Official Website: bankofbaroda.in

Leave a Comment