EPFO EPS 95 Scheme 2024: एक स्कीम से पूरे परिवार को पेंशन का लाभ

Photo of author
Written By Sandeep

At cmc.net.in, we are committed to maintaining the accuracy, reliability, and... 

EPFO EPS 95 Scheme 2024: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने कर्मचारियों को और उनके परिवारों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है, पर इनके बारे में बहुत ही कम लोग जानतें हैं। ईपीएफ़ओ ने अभी पेंशन से जुड़ी एक नई स्कीम जारी की है जिसका नाम एम्पलॉय पेंशन स्कीम (EPS 95 Scheme) है। इस स्कीम के अंतर्गत बच्चों को पेंशन दिया जाएगा, यानि की जिनके माता या पिता में से कोई एक भी नौकरीपेशा थे और ईपीएस मेंबर रहे हो उन्हे ये पेंशन मिलेगा।

ये भी पढ़े: Rajasthan Board 10th 12th Result 2024: ऑफ़िशियल वैबसाइट लिंक एक्टिव

EPFO EPS Scheme 2024: स्कीम से जुड़ी जानकारी

ईपीएफ़ओ द्वारा निकाल गयी ईपीएस-1995 स्कीम जिसे बाल पेंशन योजना भी कहा जाता है। यह स्कीम लोगो के लिए काफी लाभकरी है, यह आपके परिवार की कठिन समय में आर्थिक रूप से सहायत करती है। जैसे की वो व्यक्ति जिसको पेंशन मिल रही थी अगर उसकी किसी भी कारण मौत हो जाती है तो उनकी पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा विधवा या विधुर को दे दिया जाता है। पर इस स्कीम के अंतर्गत अगर कर्मचारी की सेवा के समय मौत हो जाती है तो पत्नी और पति को मिनिमम 1 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। इसके अलावा मृत शख्स के बच्चों को भी 25 साल की आयु तक पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकता है, इसकी कुछ शर्तें भी तय की गई है।

ये भी पढ़े: LIC Jeevan Shanti Policy: एक प्लान जो बनेगा आपके बुढ़ापे का सहारा, मिलेगा 11 हजार महिना

EPFO EPS 95 Scheme 2024: एक स्कीम से पूरे परिवार को पेंशन का लाभ

ये भी पढ़े: HDFC Bank Work From Home Vacancy 2024: घर बैठे करे काम पाये 20 हजार वेतन

EPFO Scheme 2024: नियम एवं लाभ

ईपीएफ़ओ से जुड़े अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके पति अथवा पत्नी को पेंशन दी जाती है, और साथ ही उनके 2 बच्चो को भी पेंशन का लाभ होता है। इस स्कीम का लाभ बच्चे के 25 साल पूरे होने तक मिलता है। इसके अलावा अगर मृत व्यक्ति के 2 से ज्यादा बच्चे है तो एसे में पेंसन किसी सदस्य के पहले दो बच्चों को मिलती है। जैसे की पहले बड़े बच्चे के 25 साल होने पर दूसरे और तीसरे बच्चे को और दूसरे बच्चे के 25 साल के होने पर तीसरे और चौथे बच्चे को पेंशन प्रदान की जाती है। इस तरह से सभी बच्चों को पेंशन का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े: BSF Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

New EPFO EPS 95 Scheme Details 2024: नॉमिनेशन की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहाँ आपको “सर्विस फॉल इंप्लॉई” वाले विभाग में जाकर “ऑनलाइन सर्विस” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद इसमे अपना यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
  4. यहाँ मैनेज टैब दिखेगा जिसमें से “ई-नॉमिनेशन” पर क्लिक करें।
  5. अब आपको स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल वाली टैब दिख जाएगी।
  6. यहां पर अपने परिवार की डिटेल अपडेट करने के लिए “यस” पर क्लिक करना है।
  7. दो से ज्यादा नॉमिनी को ऐड करने के लिए “एड फैमली डिटेल्स” पर क्लिक करें।
  8. इसमे आपको कितना पैसा मिलेगा ये बताने के लिए “नॉमिनेशन डिटेल” पर क्लिक करें।
  9. इसके बाद “सेव ईपीएफ नॉमिनेशन” पर क्लिक करें और ओटीपी जनरेट करने के लिए “ई-साइन” करें।
  10. अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरें।
  11. अब “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करके अपनी “ई-नॉमिनेशन” पूरा करें।

Official EPFO Website & Scheme Details

Leave a Comment