पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा हाथों या औजारों का उपयोग करके काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को फ्री टूलकिट प्रदान किया जा रहा है | जिसके अंतर्गत पारंपरिक कारीगर टूलकित या 15,000 रूपय की आर्थिक सहायता का लाभ उठा सकतें हैं | पीएम विश्वकर्मा टूलकित ई वाउचर 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र आधिकारिक वैबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर उपल्बध हैं |
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024 : योजना से संबन्धित जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू किया गया है। जिसमे 18 श्रेणी के शिल्पकारों एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने के लिए टूलकित प्रदान किया जा रहा है | इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के सभी लाभार्थियों को उनके कार्य के अनुसार टूलकित दे रही है, और जिन लाभार्थियों को टूलकित नही मिल पाएगी उन्हे 15,000 रूपय टूलकित खरीदने के लिए दिये जाएंगे | ये योजना विश्वकर्मा समुदाय का सामाजिक और आर्थिक विकास करने के लिए सरकार द्वारा किया गया एक प्रयास है | जिसके जरिये देश में कारीगरों को एक बड़े स्तर पर लाभ पहुंचाया जा रहा है | इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना अनिवार्य है |
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024 : आवेदन करने के लिए योग्यता
- इस योजना में सिर्फ बढ़ई, सुनार, मूर्तिकार, लोहर एंव कुम्हार जैसे पारम्परिक शिल्पकारों एंव कारीगरो को ही आवेदन करने की अनुमति है |
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नही होनी चाहिए |
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024 : योजना से जुड़े लाभ
- इस योजना से 18 श्रेणी के शिल्पकारों एवं कारीगरों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
- इस योजना में कारीगरों को उनके कार्य अनुसार बिलकुल फ्री टूलकिट दी जाएगी |
- टूलकित न मिल पाने पर टूलकित खरीदने के लिए 15,000 रूपय दिये जाएंगे |
- इस योजना के अंतर्गत शिल्पकारों एवं कारीगरों को रोजगार के नए – नए अवसर प्रदान करेंगे |
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024 : आव्यशक दस्तावेज़
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक खाते की समस्त जानकारी
- एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स जैसे मार्कशीट इत्यादि
- फोटो
- वैध मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024 : आवेदन केसे करें ?
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वैबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएँ |
- इसके बाद होम पेज पर “Login” के विकल्प पर क्लिक करें |
- फिर “Applicant Login” पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करें |
- अब एक नया पेज खुलेगा इसमे “एप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करें |
- आवेदन पत्र खुलने पर उसे ध्यानपूर्वक भरें |
- आव्यशक दस्तावेज़ अपलोद करें |
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा करें |