Pension Scheme: राष्ट्रीय पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक निवेश सह पेंशन योजना है। यह विशेष रूप से भारत सरकार द्वारा भारतीय वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। स स्कीम को साल 2004 में शुरू किया गया था और वर्ष 2009 में इसे सबके लिए जारी कर दिया गया था। इस स्कीम को आज पूरे 15 साल हो गए हैं। एनपीएस ग्राहक को कई एसेट क्लास में अपने इनवेस्टमेंट को एलोकेट करने की व्यवस्था प्रदान करता है।
ये भी पढ़े: Axis Bank Scheme: ये बैंक बना रहा मलामाल, लोगो को हो रहा लाखों का फायदा
ये भी पढ़े: SBI Amrit Kalash Scheme: एक स्कीम जो आपको बनाएगा लखपति
National Pension Scheme: योजना से संबंधित जानकारी
केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा विनियमित और प्रशासित है। इस योजना में दो प्राइमरी खाते होते हैं जिसमे से पहला टियर-1 और दूसरा टियर-2 होता है। इन दोनों की अलग -अलग विशेस्तायें हैं जैसे की टियर-1 पेंशन खाता माना जाता है, जबकि टियर-2 एक स्वैच्छिक सेविंग्स खाता रहता है। इस योजना के तहत संचित पेंशन राशि का उपयोग पीएफआरडीए के पैनल में शामिल जीवन बीमा कंपनी से जीवन वार्षिकी खरीदने के लिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Saral Pension Yojana: एक स्कीम जो आपको देगी 58 हजार हर साल
National Pension Scheme: योजना के लाभ
अभी हाल ही में टाटा पेंशन मैनेजमेंट के सीईओ ने लंबे समय की रिटायमेंट के लिहाज से इस स्कीम के फायदों को बारीकी से बताया था। उनके कथन के अनुसार एनपीएस में कस्टमर को लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है। जैसे की अगर कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र से हर महीने 5000 रुपय निवेश कर रहा है और बैलेंस्ड एलोकेशन के तहत उसका 50 प्रतिशत पैसा शेयरों और 50 प्रतिशत पैसा सरकारी और कॉर्पोरेट बॉन्डस में पहुंच जाता है तो इससे आपको हर महीने मोटी पेंशन का लाभ मिल सकता है।
ये भी पढ़े: New LIC Policy: बेटियों और महिलाओं को एलआईसी का तौफ़ा, मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखो का फायदा
National Pension Scheme: कैसे मिलेगी एक लाख रुपये महीना पेंशन ?
इस योजना में मिलने लाभ कुछ इस प्रकार है की, अगर हम ये मान लें की हर साल कंट्रिब्यूशन में 6 प्रतिशत बढ़ोतरी हो रही है और निवेश पर 10 प्रतिशत का रिटर्न मिला रहा है तो निवेशक के 60 साल की आयु पूरी होने तक करीब 1.85 करोड़ रुपये का फंड आराम से तैयार किया जा सकता है। इसमें 100 प्रतिशत एन्युटी को सिलेक्ट किया जाए तो व्यक्ति को जीवन भर आराम से 1,05,292 रुपये महीना पेंशन का फायदा मिलेगा। अगर किसी कारण पेंशन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में पति/पत्नी को पेंशन दिया जाएगा।